अन्य खबरें

सुकमा जिले में धान खरीदी में देरी, किसान परेशान

मुण्डपली,दोरनापाल,पोलमपल्ली, चिंतागुफा1, चिंतागुफा2, एराबोर, कोन्टा ख़रीदी केन्द्रों में 18 दिन देरी

किसान परेशान

कृष्णा नायक

सुकमा। राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर से पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। लेकिन सुकमा जिले में आज 3 दिसंबर तक भी धान खरीदी प्रारंभ न होने से किसानों में भारी नाराज़गी और चिंता साफ दिखाई दे रही है।

स्थानीय किसानों का कहना है कि बार-बार पूछने के बावजूद अब तक केंद्रों में तौल संचालन शुरू नहीं हुआ है। इससे न केवल उनकी आर्थिक योजनाएँ प्रभावित हो रही हैं, बल्कि खेतों में रखे धान के खराब होने की भी आशंका बढ़ रही है।

किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द खरीदी केंद्रों को चालू करने और धान तौल प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं हुई तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

प्रशासनिक स्तर पर भी इस देरी को लेकर चर्चा तेज है, लेकिन अभी तक खरीदी शुरू होने की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। इससे सुकमा जिले के हजारों पंजीकृत किसानों पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। किसानों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करते हुए धान खरीदी केंद्रों को शुरू करेगा, ताकि वे अपनी उपज बेचकर आगामी रबी सीजन की तैयारियाँ कर सकें।

Related Articles

Back to top button