
0 200 मीटर कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक
दुर्जन सिंह
बचेली/किरंदुल। दंतेवाड़ा जिले की लौह नगरी किरंदुल स्थित एनएमडीसी में सोमवार की देर रात एक भीषण हादसा हो गया। फाइन अयस्क के परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाली एन2 कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैल गई कि बताया जा रहा है कि करीब 200 मीटर लंबी बेल्ट पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे से कंपनी के लौह अयस्क उत्पादन पर बड़ा असर पड़ा है और शुरुआती अनुमान के मुताबिक कंपनी को करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है।
’’आग लगने की घटना’’
मिली जानकारी के अनुसार 11-12 अगस्त की मध्यरात्रि करीब 12 बजे नगर पालिका वार्ड क्रमांक-12 के फाइनोर पारा के पास से गुजरने वाली एन2 कन्वेयर में आग लगी। यह कन्वेयर स्क्रीनिंग प्लांट से 10 मिमी से कम साइज के फाइन अयस्क को ट्रांसपोर्ट करती है। आग इतनी भीषण थी कि रोलर फ्रेम, कन्वेयर स्ट्रक्चर को भी नुकसान हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
’’दमकल की कड़ी मशक्कत’’
घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। लेकिन कन्वेयर बेल्ट दोनो साईड से टिन शेड से ढकी होने और बिजली केबल कनेक्शन लगा हुआहोने के कारण आग बुझाने में काफी मुश्किलें आईं। जवानों को कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी, सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका।
संभावित कारण और जांच
हालांकि आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती आशंका है कि यह शॉर्ट सर्किट या बेल्ट के रगड़ से उत्पन्न घर्षण के कारण लगी हो सकती है। एनएमडीसी प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी लगते ही एनएमडीसी व सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुॅचे।
एनएमडीसी तीन तरह के लौह अयस्क का उत्पादन करती है लंप, सीएलओ और फाइंस। इस एन2 कन्वेयर में स्क्रीनिंग प्लांट से फाइनस अयस्क जिसकी साइज 10एमएम से कम होती है उसका परिवहन किया जाता है। कन्वेयर बेल्ट एक ऐसी मशीन या यंत्र है जो किसी वस्तु या सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह एक चलने वाली पट्टी होती है जो रबर से बनी होती है और रोलर्स व पुली के उपर चलती है। इसे मोटर के द्वारा चलाया जाता है। एनएमडीसी में जगह-जगह पर कन्वेयर बेल्ट है, एनएमडीसी में खदान से लौह अयस्क को नीचे लाने और प्लांट तक ले जाने में इनका अहम योगदान होता है।