मत्स्य-निरीक्षक भर्ती के 70 पदों पर अंतिम चयन सूची जारी

पांच महीने की लंबी प्रतीक्षा खत्म
रायपुर
छत्तीसगढ़ मछली पालन विभाग ने पांच महीने लंबे इंतजार के बाद मत्स्य निरीक्षक भर्ती के 70 रिक्त पदों पर अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। अभ्यर्थी अपना परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in/fisheries पर देख सकते हैं। इन पदों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से 23 मार्च 2025 को किया गया था। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की गई। इसी सूची के आधार पर 200 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया, जिनमें दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिक भी शामिल हैं।
दस्तावेज सत्यापन के बाद मिला चयन का मौका
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों से संबंधित सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और आरक्षण से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। इस प्रक्रिया के दौरान प्राप्त आपत्तियों का भी निराकरण कर लिया गया। इसके बाद अंतिम चयन सूची तैयार की गई और शुक्रवार को इसे जारी कर दिया गया। अब चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और नवा रायपुर अटल नगर स्थित मछली पालन संचालनालय के नोटिस बोर्ड पर भी लगा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि इससे सभी उम्मीदवारों को आसानी से जानकारी मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार, मेरिट लिस्ट में शामिल 200 अभ्यर्थियों में से अंततः 70 को मत्स्य निरीक्षक के पद पर नियुक्ति मिली है। वहीं, जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज अधूरे या अर्हता पूरी नहीं कर सके, वे चयन सूची से बाहर हो गए। चयनित उम्मीदवारों को शीघ्र ही नियुक्ति संबंधी निर्देश जारी किए जाएंगे।