अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

दिल्ली के कॉसमॉस अस्पताल में लगी आग, एक की मौत, 11 घायल

नई दिल्ली। दिल्ली के आनंद विहार इलाके के कॉसमॉस अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस आग की वजह से एक शख्स की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए हैं।

अग्निशमन अधिकारी ने क्या बताया?
अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल ने बताया, “दिल्ली अग्निशमन सेवा के नियंत्रण कक्ष को दोपहर करीब 12.20 बजे सूचना मिली कि कॉसमॉस अस्पताल में आग लग गई है। चार से पांच टीमें मौके पर पहुंचीं और आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सर्वर रूम में लगी। 11 लोगों को बचा लिया गया है और एक व्यक्ति की मौत हो गई।”

दिल्ली पुलिस का सामने आया बयान
दिल्ली पुलिस ने बताया, “विकास मार्ग स्थित कॉसमॉस अस्पताल में दोपहर करीब 12:20 बजे आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आठ मरीजों को पास के पुष्पांजलि अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। धारा 287/106(1) बीएनएस (285/304ए आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।”

जुलाई में करोलबाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में लगी थी आग
इसी साल जुलाई महीने में दिल्ली के करोलबाग में भी आग लगने की घटना हुई थी। करोलबाग के विशाल मेगा मार्ट में आग लगी थी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी। आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को बाहर से दीवार तोड़ना पड़ा था। मार्ट में अंदर और बाहर जाने का एक ही रास्ता था इसलिए आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा था।

इस घटना में मृत 2 लोगों में एक छात्र की मौत हुई थी। घटना के समय बिजली कट हो गई थी और छात्र लिफ्ट में ही फंस गया था। इस दौरान उसकी जान चली गई थी। आग की इन घटनाओं में ये सामने आता है कि संस्थान कई बार सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं, जिसकी वजह से जन-धन की हानि होती है।

Related Articles

Back to top button