अयप्पा मंदिर बचेली में मंडल व्रत पूजा का 36वां दिन, सोमवार उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

दुर्जन सिंह
बचेली। नगर के अयप्पा मंदिर में स्वामी अयप्पा सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा अपने आध्यात्मिक उत्कर्ष की ओर अग्रसर है। 17 नवंबर से प्रारंभ हुए इस पावन अनुष्ठान का 22 दिसंबर,दिन सोमवार को पूजा का 36वां दिन पूर्ण हुआ।
पूजा का संचालन केरल से पधारे पंडित श्री वासुदेवन पोथी द्वारा किया जा रहा है, जो विगत 21 वर्षों से पारंपरिक दक्षिण भारतीय विधि-विधान के साथ इस मंडल व्रत पूजा का सफल संचालन करते आ रहे हैं। मंत्रोच्चार, दीपों की आभा और अनुशासित व्रतधारियों की उपस्थिति से मंदिर परिसर पूर्णतः भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया।
मंडल व्रत पूजा के आयोजन में समिति अध्यक्ष अजीतन नायर, सचिव जीजिल कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीजीत पिल्लाई, उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र बोस, प्रजीप पिल्लाई, जीएस कुमार, मनीष, अनीश कुमार, रवि कुमार, अभिलाष व अन्य सदस्य अपना अहम योगदान दे रहे है।
समिति की ओर से जानकारी दी गई कि अयप्पा मंदिर बचेली में प्रतिवर्ष 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसके दौरान नियमित पूजा, विशेष अनुष्ठान और निर्धारित तिथियों पर सामूहिक प्रसाद एवं अन्नदान कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी क्रम में 14दिसंबर को 28 वा दिन रविवार को आयोजित महाअन्नदान में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और अपनी श्रद्धानुसार दान भी दिया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंडल व्रत के दौरान दिन शनिवार एवं रविवार को विशेष पूजा का आयोजन होता है।नियमपूर्वक पूजा एवं व्रत करने से शनि दोष का निवारण होता है, इसी आस्था के चलते इन दिनों अयप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है। मंदिर समिति ने बताया कि मंडल व्रत पूजा 27 दिसंबर तक समाप्त होगी।




