बचेली में हरितालिका तीज पर्व सम्पन्न – महिलाओं ने रखी निर्जला व्रत, किया शिव-पार्वती पूजन

गायत्री सत्संग भवन सहित मंदिरों और घरों में हुआ आयोजन, पति की दीर्घायु व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना

दुर्जन सिंह
बचेली। नगर में इस वर्ष भी हरितालिका तीज का पावन पर्व बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। गायत्री सत्संग भवन में भव्य आयोजन हुआ, वहीं नगर के विभिन्न मंदिरों और घरों में भी महिलाओं ने पूरे दिन निर्जला रहकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की।

सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी आयु और सात जन्मों तक साथ निभाने की कामना के साथ व्रत रखा। दिनभर व्रत रहकर उन्होंने शाम को शिव-पार्वती का विधि-विधान से पूजन किया। हिंदू धर्म में हरितालिका तीज का विशेष महत्व है। मान्यता है कि सर्वप्रथम माता पार्वती ने इस व्रत को रखा था और भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए तपस्या की थी।
इस अवसर पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। एक दिन पहले से ही सुहागिनों ने व्रत-पूजा की तैयारियां शुरू कर दी थीं। दिनभर पूजा-पाठ और घर में पकवान बनाने का दौर चलता रहा। देर शाम महिलाएं सामूहिक और पारिवारिक रूप से पूजा में सम्मिलित हुईं और मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की।