छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान

वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों को शाल वस्त्रम और श्रीफल तथा सहायक उपकरण देकर किया गया सम्मान
वरिष्ठजनों के अनुभव एवं ज्ञान से ही समाज का सर्वांगीण विकास, नई पीढ़ी को बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लेने की आवश्यकता-श्री मुड़ामी
प्रशासन वृद्धजनों के कल्याण योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने के लिए है प्रतिबद्ध वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब वृद्धजनों को मिलेगी घर पहुंच सेवा-कलेक्टर

दुर्जन सिंह

बचेली / दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में आज ऑडिटोरियम एजुकेशन सिटी जावंगा, गीदम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैसे तो वरिष्ठ जनों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में हुए इस सम्मान को व्यक्त करते के लिए एवं बुजुर्गों की देखभाल, उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में और आम जनों को इस विषय में चिंतन की आवश्यकता के लिए विशेष तौर पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। क्योंकि वरिष्ठजनों के अनुभव एवं ज्ञान से ही समाज का सर्वागीण विकास होता है और नई पीढ़ी को बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लेने की आवश्यकता है। एक माता पिता अपनी संतान की हर जरूरतों हर इच्छाओं को पूरा करने के लिए जीवन भर तत्पर रहते है अपना संपूर्ण जीवन बच्चों पर इसलिए न्यौछावर किया जाता है कि बच्चे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। अतः यह हम सब का परम दायित्व है कि उनके वृृद्ध होने पर उनकी देखभाल में कोई कसर न छोड़े। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से ही हम सब आज इस मुकाम पर पहुंचे है।


इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा विशेष तौर पर वृद्धजनों हेतु संचालित पेंशन एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विशेष रूप से वरिष्ठजनों हेतु कार्यक्रमों को लागू किया गया है जो उनके वृद्धावस्था को सुखमय बना सके। फिर चाहे वह राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अथवा आयुष्मान वय वंदना कार्ड अथवा सहायक उपकरणों को प्रदाय करना हमारा यह कर्तव्य है कि इन योजनाओं का सीधा लाभ वरिष्ठजनों तक पहुंचने में हम एक कड़ी के रूप में कार्य करे।


इसके अलावा कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने उपस्थित वरिष्ठजनों को नवरात्रि, दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू कर रही हैं इस क्रम में शासन की मंशानुरूप वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब वृद्धजनों को घर पहुंच सेवा दी जा रही है और घर बैठे ही बैंक सखी के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा विकासखण्ड स्तर पर वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में उनके स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के साथ-साथ सहायक उपकरण जैसे ट्रायसायकल, व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र भी प्रदाय किए जायेगें। उन्होंने उपस्थित वृद्धजनों को इन योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह करते हुए कहा कि ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र में डायलिसिस की भी सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। ताकि उन्हें इसके लिए जिला चिकित्सालय न आना पड़े। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि एवं वक्ताओं ने भी बुजुर्गों के योगदान एवं मार्गदर्शन से सभी को सीख लेने की आवश्यकता जताई। ऑडिटोरियम में वृद्धजनों को शॉल एवं श्रीफल के अलावा 180 वाकिंग स्टिक, 50 श्रवण यंत्र, 25 एल्बो स्टिक, 2 व्हीलचेयर, 15 वॉकर अतिथियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम में वितरित किये गए। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुजाम, उप संचालक समाज कल्याण श्री संतोष टोप्पो, जिला पंचायत सदस्यगण, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में वृद्धजन, वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button