छत्तीसगढ़

किरंदुल परियोजना ऐक्सिड पर्यावरण पुरस्‍कार-2025 से सम्‍मानित

(दुर्जन सिंह)

बचेली/किरंदुल

नई दिल्‍ली के सस्‍टैनेबल डेवलपमेंट इनीशिएटिव (एक काम देश के नाम यूनिट) द्वारा होटल मे-फेयर लैगून, भुवनेश्‍वर (उड़ीसा) में आयोजित एक भव्‍य समारोह में एनएमडीसी लिमिटेड, बीआईओएम, किरन्‍दुल कॉम्‍प्‍लेक्‍स को माईनिंग एवं मेटलर्जी क्षेत्र एवं पर्यावरण सुधार श्रेणी हेतु 19 वें ऐक्सिड पर्यावरण पुरस्‍कार-2025 चै‍म्पियन (इमजिंग) पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। परियोजना की ओर से यह पुरस्‍कार अभिजीत घोष सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं श्री देबोब्रत मंडल, वरिष्‍ठ प्रबंधक (पर्यावरण) ने ग्रहण किये।


दिनांक 06.11.2025 को अवार्ड को के.पी.सिंह मुख्‍य महाप्रबंधक (उत्‍पादन) ने परियोजना प्रमुख रवीन्‍द्र नारायण, अधिशासी निदेशक को सौंपा । इस अवसर पर के.एल नागवेणी उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एस.के.पाण्‍डे, उप. महाप्रबंधक (सिविल), अवनीश शर्मा उप. महाप्रबंधक (पर्यावरण) एवं अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे। परियोजना प्रमुख ने परियोजना के सभी कर्मचारियों को बधाई दी और भविष्‍य में भी उत्‍कृष्‍ट कार्य करने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button