31 अक्टूबर से ओपन होगा लेंसकार्ट का IPO

4 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक
नई दिल्ली
आईवियर कंपनी लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर से ओपन होगा। कंपनी ने रविवार को अपनी IPO डेट्स अनाउंस की हैं। निवेशक इस IPO के लिए 4 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। लेंसकार्ट इस IPO के जरिए करीब 7,278 करोड़ रुपए जुटाएगी।
इससे पहले 4 अक्टूबर को सेबी ने लेंसकार्ट के IPO को मंजूरी दे दी थी। लेंसकार्ट ने जुलाई में IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे।
IPO से ₹7,278 करोड़ फंड जुटाएगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी IPO के जरिए करीब ₹7,278 करोड़ का फंड जुटाएगी। कंपनी का यह IPO फ्रेश इश्यू और OFS का कॉम्बिनेशन है जिसमें 2,150 करोड़ रुपए का फ्रेश इशू होगा। वहीं कंपनी के प्रमोटर्स अपने 13.22 करोड़ से ज्यादा शेयर्स बेचेंगे।
कंपनी के शेयरहोल्डर्स में पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और अन्य के नाम शामिल हैं। यह इस साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO होगा, जो टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद आएगा।
लेंसकार्ट इस IPO से जुटाए गए फंड का बड़ा हिस्सा अपने बिजनेस को और मजबूत करने में लगाएगी। कंपनी 272 करोड़ रुपए से भारत में नए स्टोर खोलेगी। इसके अलावा 591 करोड़ रुपए मौजूदा 2,700 से ज्यादा स्टोर्स के किराए, लीज और अन्य खर्चों के लिए इस्तेमाल होंगे। IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के लिए भी करेगी। कंपनी के स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स में न्यू-कंपनी ऑपरेटेड कंपनी-ओन्ड (CoCo) स्टोर्स, टेक्नोलॉजी में इन्वेस्टमेंट्स, ब्रांड मार्केटिंग और पोटेंशियल एक्विजिशन शामिल हैं। इसके अलावा इस फंड का इस्तेमाल कोको स्टोर्स को लीज और रेंट पर लेने के लिए भी किया जाएगा। कंपनी इस फंड का यूज टेक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और ब्रांड अवेयरनेस बढ़ाने के लिए भी करेगी।




