दंतेवाड़ा-बचेली में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

डांकिनी नदी का पुराना पुलिया जलमग्न, शाम होते तक नये पुलिया के पास पंहुचा जलस्तर

दुर्जन सिंह
बचेली/दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में 26 अगस्त, मंगलवार को मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी रहा, जिससे नगर बचेली सहित पूरे जिले में नदी-नाले उफान पर रहे।

दंतेवाड़ा के मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाली डंकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से मंदिर चौक के पास स्थित पुराना पुलिया पूरी तरह पानी में समा गया। शुरू में पुलिया पर पानी भरता दिखाई दे रहा था, लेकिन कुछ ही देर में नदी का बहाव इतना तेज हुआ कि पुलिया पूरी तरह डूब गया और नजर भी नहीं आने लगा। हर शाम होते-होते तक नई पुलिया के नजदीक जल स्तर पहुंच गया।
जल स्तर बढ़ने से एसपी कार्यालय के पास तक मुख्य मार्ग पर सड़कों पर पानी भर गया, यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जलस्तर इतना बढ़ चुका है कि दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर तक पहुंचने लगा। तेज़ हवाओं के बीच लगातार बारिश से हालात और बिगड़े।

दंतेवाड़ा-जगदलपुर मार्ग पर भी बंजारन घाटी में पानी भर गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा।
भारी बारिश के चलते जिलेभर में आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई जगह छोटे नाले और पुल-पुलिया भी डूबने की सूचना है।
इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों में पूरे बस्तर संभाग में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट में है, कई गांव मुख्यालय से कट चुके हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूरे दंतेवाड़ा जिले में 190 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है।