बचेली में भारी बारिश से NMDC टेलिंग डैम धंसा

ट्रक मार्ग हुआ बंद
0 दस चक्का वाहन कटाव की चपेट में आया, लौह अयस्क परिवहन ठप्प
0 बीटीओए से जुड़े ट्क मालिको व चालको की आजीविका पर संकट
–दुर्जन सिंह

बचेली। बचेली नगर में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश का असर शनिवार, 2 अगस्त की सुबह देखने को मिला, जब एनएमडीसी का पुराना टेलिंग डैम अचानक धंसक गया, जिससे न सिर्फ एक दस चक्का ट्रक डैम के कटाव में फंस गया, बल्कि लौह अयस्क परिवहन का मुख्य सड़क मार्ग भी पूरी तरह बाधित हो गया’’। डैम के नीचे से होकर गुजरने वाला वह मार्ग, जो कि भारी ट्रकों के माध्यम से लौह अयस्क के परिवहन के लिए इस्तेमाल होता था, अब पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे न केवल हजारों ट्रकों की आवाजाही रुक गई है, बल्कि बीटीओए से जुड़े सैकड़ों ट्रक मालिकों और ड्राइवरों की आजीविका भी संकट में पड़ गई है।

जानकारी के अनुसार यह डैम एनएमडीसी के सिविल विभाग द्वारा 1975-80 के दशक में तैयार किया गया था। इसका उपयोग लौह अयस्क की धुलाई से निकले चूर्ण को एकत्र करने के लिए किया जाता था। पहले यहां जमा फाइनोर अयस्क भी निकाला जाता था, लेकिन अब अधिकांश अयस्क का परिवहन रेल मार्ग से होता है, जिससे डैम में जमाव कम हो गया है। हालांकि, पहले समय-समय पर इसकी ’’मरम्मत’’ होती थी, लेकिन हाल के वर्षों में कटाव लगातार बढ़ता गया, और अंततः डैम ध्वस्त हो गया। वर्तमान में बारिश रूकी हुई है, अगर बरसात शुरू होती है तो स्थिति और भयावह हो सकती है। इस घटना से से आसपास के निवासरत लोगो में भय का माहौल है, क्योकि पिछले वर्ष 2024 में किंरदुल में डैम के टूटने से से रिहायशी इलाको में पानी घुस गया था, बाढ़ जैसे हालात हो गये थे।

घटना की सूचना मिलते ही कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर के निर्देश पर सिविल विभाग के उपमहाप्रबंधक केपी बंसेाड अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। दिनभर अधिकारी डैम के पास जमे पानी को डायवर्ट करने के कार्य में जुटे रहे, वहीं जेसीबी मशीनों से सड़क पर जमा मिट्टी हटाई जा रही है।

प्रशासन ने स्थानीय लोगों को अलर्ट किया है कि वे डैम के पास न जाएं। वहां बैरिकेडिंग कर दी गई है और ट्रक मालिकों से अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की गई है। बचेली परियोजना प्रमुख कोडाली श्रीधर ने अधिकारियों के साथ इस आपदा से निपटने हेतु बैठक भी बुलाई है।
डैम के नीचे टांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जा रहा है जहां ट्के को व्यवस्थति किया जायेगा। साथ ही आकाशनगर काठमांडू में निवासरत लोगो को विस्थापित कर इसी डैम के पास बसाने के लिए तीन मंजिला मकान निर्माणाधीन है।
