Patna फिर पप्पू यादव को मंच पर नहीं मिली जगह

राहुल की गाड़ी से भी नीचे उतारा, बहस का वीडियो वायरल
पटना। बिहार की राजधानी पटना में पप्पू यादव को एक बार फिर अपमान झेलना पड़ा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दौरान पप्पू यादव को मंच पर जगह नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने सड़क पर ही अपनी कुर्सी लगाई और आम समर्थक की तरह बैठकर भाषण सुनते रहे। जब तेजस्वी यादव का भाषण हो रहा था। तब पप्पू यादव मंच से हटकर नीचे एक कुर्सी पर सिर पर हाथ रखकर बैठे दिखे।
राहुल की गाड़ी में भी नहीं मिली जगह
इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के समय भी पप्पू यादव को राहुल गांधी के पीछे चल रही एक बड़ी गाड़ी में जगह नहीं दी गयी। इसमें इंडिया गठबंधन के कई नेता और विधायक मौजूद थे। उस गाड़ी पर पप्पू यादव चढ़ना चाह रहे थे, लेकिन उस गाड़ी पर राहुल गांधी की टीम की एक महिला कार्यकर्ता मौजूद थी। महिला कार्यकर्ता ने पप्पू यादव को गाड़ी पर चढ़ने से मना कर दिया। दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। महिला ने कहा, “आप अपनी उंगली नीचे कीजिए.. आपको जाना नहीं है।” आखिरकार पप्पू यादव को नीचे उतरना पड़ा। यह वीडियो भी कैमरे मे कैद हो गया।
वोटर अधिकार यात्रा में पप्पू यादव को नहीं मिली जगह
पप्पू यादव को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल नहीं किया गया है। जबकि विपक्षी गठबंधन के अधिकतर नेता इसका हिस्सा हैं। ऐसे में पप्पू यादव के समर्थकों के अंदर इंडिया गठबंधन के नेताओं के प्रति नाराजगी का भी माहौल है। इस बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अपनी वोटर अधिकार यात्रा पूरी कर ली है। इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में जारी एसआईआर की ड्रॉफ्ट लिस्ट में मौजूद गड़बड़ियों को उजागर करना था। 17 अगस्त को शुरू हुई इस यात्रा में उन लोगों का जिक्र किया गया, जिनके नाम एसआईआर के दौरान काट दिए गए थे। चुनाव आयोग ने लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए थे।