पीएम आवास योजना के कार्यों में आएगी तेजी

छूटे हितग्राहियों का सर्वे कर 100% आवास पूर्ण करने का लक्ष्य

कृष्णा नायक
सुकमा। सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ मुकुंद ठाकुर ने सोमवार को पंचायत स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य आवासीय योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने के लिए आवश्यक दिशा‑निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सभी स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय सीमा 30 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाए ताकि प्रत्येक पात्र परिवार को उसका आवास मिल सके।
उन्होंने विशेष रूप से स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत छूटे हुए हितग्राहियों का शत‑प्रतिशत सर्वे कर उन्हें योजना से जोड़ने और स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत भी सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें आवास प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी करने पर बल दिया।
इसके अलावा, वर्ष 2024-26 के स्वीकृति गैप को शत‑प्रतिशत पूरा करने और आवास निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर परिवार तक आवास पहुँचना है और पंचायत अधिकारियों को सेवा भावना के साथ कार्य करना चाहिए।
ठाकुर ने अधिकारियों से नियमित समीक्षा कर कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय पर आवास पूर्ण कर ग्रामीणों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।