अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

PM मोदी को बच्चों ने दुलार कर बांधी राखी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर रक्षाबंधन मनाया, जहां स्कूली बच्चों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी।


पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए कई स्कूलों से छात्राएं आईं। इस दौरान पीएम मोदी ने छोटी बच्चियों के साथ हंसी मजाक भी करते दिखे।


पीएम मोदी ने राखी बांधने आई छोटी बच्चियों को गले लगाकर प्यार और दुलार किया। प्रधानमंत्री ने स्कूल छात्रों से राखी बंधवाने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।


राखी बांधने आई छात्राओं से प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत की और उनका हालचाल भी जाना। इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं भी मौके पर मौजूद रहीं।


प्रधानमंत्री मोदी से स्कूली बच्चों ने संवाद भी किया। तस्वीर में दिख रही बच्ची पीएम मोदी से कुछ कहते हुए दिख रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर रक्षा बंधन 2025 का त्यौहार मनाकर इस त्यौहार को यादगार बनाया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं और बच्चे एकत्रित हुए, जिन्होंने प्रेम, सम्मान और आशीर्वाद के प्रतीक के रूप में प्रधानमंत्री को राखी बांधी।
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा बंधन पर देश के लोगों को बधाई भी दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा रक्षा बंधन के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहनों का त्योहार है। जिसमें एकता, प्रेम और आपसी सम्मान की भावना झलकती है।
आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज की महिला सदस्यों ने भी पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। बता दें कि हिंदू श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है। राखी बांधना बहन द्वारा अपने भाई की सलामती की प्रार्थना का प्रतीक है, जबकि भाई हर परिस्थिति में उसकी रक्षा करने का वचन देता है।

Related Articles

Back to top button