अन्य खबरेंछत्तीसगढ़

Quality Education खंड शिक्षा अधिकारी ने बचेली संकुल के विद्यालयों का किया निरीक्षण

0 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व संचालन पर विशेष बल

दुर्जन सिंह, बचेली
दंतेवाड़ा। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूल संचालन व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से आज खंड शिक्षा अधिकारी श्री हरीश सिन्हा द्वारा संकुल केंद्र बचेली-01 एवं बचेली-02 के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला बड़ेपारा बचेली, प्राथमिक शाला पटेलपारा बचेली, पोटाकेबिन प्राथमिक शाला पीएम श्री सरस्वती एवं आदर्श माध्यमिक शाला कन्या आश्रम पीना बचेली का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान श्री सिन्हा ने विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की सहभागिता, मध्यान्ह भोजन योजना, टीएलएम (शैक्षणिक सामग्री) के उपयोग, स्वच्छता व्यवस्था तथा विद्यालय परिसरों की भौतिक स्थिति का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। शिक्षण कार्य में सक्रियता और छात्रों की कक्षा में भागीदारी की सराहना करते हुए उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे बच्चों की बुनियादी दक्षताओं पर विशेष ध्यान दें और मूल्यांकन कार्य नियमित रूप से संपन्न करें। निरीक्षण के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों से संवाद करते हुए विद्यालय विकास में विभाग द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर श्री आर. संजय द्वारा संकुल स्तर की शैक्षणिक योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए गए। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे नवाचारों के माध्यम से बच्चों को रुचिकर एवं प्रभावी शिक्षा प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button