केंद्रीय विद्यालय बचेली में “एक राखी रक्षा की” कार्यक्रम के तहत पेड़ों और जवानों को बांधी राखी

बचेली। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर केंद्रीय विद्यालय बचेली में “एक राखी रक्षा की” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति का अद्वितीय संदेश दिया।
कार्यक्रम में छात्रों ने विद्यालय परिसर के पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।
इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अपने हाथों से सुंदर राखियां तैयार कर सीआईएसएफ के जवानों को भी राखी बांधी। दूरदराज अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा में दिन-रात तैनात इन जवानों ने बच्चों की इस पहल को बेहद भावुक और गर्व का क्षण बताया।
CISF कमांडेंट आशीष कुमार एवं ओजी रामचंद्र शौकीन ने कहा कि बच्चों के हाथों राखी बंधवाना उनके लिए घर और परिवार की याद दिलाने वाला सुखद अनुभव रहा। उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि वे निस्वार्थ भाव से देश और देशवासियों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य शेर सिंह राजपूत ने बताया कि “एक राखी रक्षा की” कार्यक्रम विद्यालय के संगठन की अनोखी पहल है, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है, बल्कि देशभक्ति और मानवीय संवेदनाओं को भी प्रोत्साहित करती है। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण का संकल्प जगाना था।