लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत प्रारंभ, अप्रारंभ एवं कार्यशील निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा बैठक


निर्माण प्राक्कलन प्रस्तावों को शीघ्रता से प्रस्तुत करने के दिए गए कड़े निर्देश, निर्माण कार्यो में पर्याप्त प्रगति लाने को कहा कलेक्टर ने
( दुर्जन सिंह )
बचेली/दंतेवाड़ा। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत प्रारंभ, अप्रारंभ एवं कार्यशील निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा बैठक ली गई। बैठक उन्होंने स्पष्ट कहा कि विभाग द्वारा निर्माण कार्यो के प्राक्कलन प्रस्तावों को विलंब से भेजा जाता है जो पूर्णतः अस्वीकार्य है अतः सभी प्राक्कलन प्रस्तावों नियमतः समय पर प्रस्तुत करें ताकि कार्य आरंभ समय पर किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि पीएचई के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता सहित समय-सीमा में पूर्ण कराना, निर्माण एजेंसियों एवं अभियंताओं की संयुक्त जवाबदेही है। अतः निर्माण एजेंसियां प्राथमिकता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण करे। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो को लेकर सरपंचों के साथ विभागीय अधिकारी लगातार बैठक आयोजित करें ताकि विलंब की स्थिति न आने पाए। और इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर जिला कार्यालय को सूचित करें। इसके साथ ही बैठक में महतारी सदन योजना, खनिज संस्थान न्यास निधि, के अंतर्गत कार्यो की अद्यतन जानकारी कलेक्टर द्वारा ली गई इसमें महतारी सदन निर्माण कार्य चितालंका, कुआकोंडा, कटेकल्याण के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को स्पष्ट शब्दों में कहा कि ये सभी कार्य जनवरी माह तक पूर्ण हो जाने चाहिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो के लिए भी विभाग प्रमुख को विशेष दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में ईई पीएचई एआर खर्रे सहित निर्माण अभियंता उपस्थित थे।




