छत्तीसगढ़

ग्राम अछोला में सरपंच संतोष साहू ने किया ध्वजारोहण

0 सरपंच ने मेधावी छात्राओं का किया सम्मान

0 गांव को नशामुक्त बनाने ली गई शपथ

महासमुंद (अछोला )। आजादी की 79 वीं वर्षगांठ पर ग्राम पंचायत अछोला स्थित शासकीय उ.मा. विद्यालय में सरपंच संतोष कुमार साहू ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय में आयोजित कार्यकम के दौरान रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। दसवीं-बारहवीं में उत्कृष्ट नंबर लाने वाले मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

सरपंच संतोष कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में आजादी के पर्व के दौरान नशामुिक्त पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग से ही अनैतिक और गलत पर रोक लगाई जा सकती है।

सरपंच ने सभी पंचों की तरफ से शपथ ली कि गांव में अवैध शराब, अवैध गांजा जैसे कोई भी काम नहीं होने दिए जाएंगे। जिसमें हमारे साथ पंच, गऱाम विकास समिति, शासन और पुलिस प्रशासन हमारे साथ है, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि गांव के विकास मेरी पहली प्राथमिकात है। और गांवों में शिक्षा को और बेहतर बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। सबसे पहले मुझे गांव से अवैध शराब बंदी करनी है।

जिससे आम लोग परेशान है। और गांव के विकास में हर संभव प्रयास जारी रहेगा। सरपंच संतोष साहू ने कहा कि गांव को बेहतर और विकसित गांव बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी ही नहीं है हर एक ग्रामीण की जिम्मेदारी है तभी तो गांव बेहतर और शिक्षित गांव का निर्माण होगा। अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया।

कार्यकम के दौरान बच्चों ने नृत्य पेश किया। पुरस्कृत होने वाले मेधावी छात्राओं में पूर्वी साहू, रागिनी साहू, नीलम धीवर, डोमेश्वरी साहू, डिकेश्वरी नारंग हैं जिन्हें सरपंच के द्वारा प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया गया। शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल समोदा दसवी में 93.3 पऱतिशत अंक लाने पर रागिनी साहू को, राय पबिलक स्कूल रायपुर से दसवीं में 94 प्रतिशत अंक लाने पर पूर्वी साहू को, शासकीय हाईस्कूल अछोला दसवीं में 77. 2 पऱतिशत अंक लाने पर डिकेश्वरी नारंग, शासकीय हाईस्कूल अछोला दसवीं में 91 पऱतिशत अंक लाने पर नीलम धीवर को, शासकीय हाईस्कूल अछोला दसवीं में 79 प्रतिशत अंक लाने पर डोमेश्वरी साहू को सम्मान मिला।

कार्यकम के दौरान अछोला के सरपंच संतोष कुमार साहू, उप सरपंच सचिव तथा ग्राम पंचों व ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व शुभचितंक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button