छत्तीसगढ़

BJP दोरनापाल मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला संपन्न

कृष्णा नायक

सुकमा। सुकमा जिले केदोरनापाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा राष्ट्रिय, प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक किया जायेगा, जिसमे स्वास्थ्य, स्वछता जैसे विशेष कार्यक्रम किये जायेंगे | इस हेतु मंगल भवन दोरनापाल में एक दिवसीय दोरनापाल मंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी थी, कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता, श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे, ने भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा के तहत किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया, जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे जी ने एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण, रक्त दान, स्वास्थ्य शिविर, स्वछता अभियान जैसे कार्यक्रमों को मंडल बूथ स्तर पर किये जाने हेतु कहा | सेवा पखवाड़ा दोरनापाल प्रभारी दिलीप पेद्दी ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम किया जाना है, हम बूथ स्तर तक पहुंचेंगे और जनता के बीच जाकर विभिन्न कार्यक्रम करेंगे, इस दौरान सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे ऑनलाइन पंजीयन कराया जायेगा जिसमे ग्राम स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक के खेल कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लोगो को अवसर प्राप्त होगा | भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मोनू भदौरिया ने कहा की सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर अनिवार्य रूप से यह कार्यक्रम किया जायेगा, शक्तिकेंद्र स्तर एवं बूथ स्तर पर इसके सफल क्रियान्यवन हेतु संयोजक, सह संयोजक व प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है सभी शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे में बताया गया है |

मंडल कार्यशाला में प्रमुख रूप से मौजूद रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष कोरसा सन्नू, जिला महामंत्री बलिराम नायक, जिला प्रवक्ता रमेश यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुमलता कवासी, नगर पंचायत अध्यक्ष राधा नायक, मंडल महामंत्री प्रदीप शुक्ला, जनपद सदस्य मड़कम भीमा, दशरथ नायक, भाजपा पदाधिकारी मनीराम नायक, पार्षद कोसी ठाकुर, पुष्पलता भदौरिया, मीडियम ललिता, मीडियम गीता, सोढ़ी मंगली, मड़कम हूंगी, अरुण सुनानी, सोढ़ी मंगी, रिंकू, बबिता मिस्त्री, पंडो भीमा, अंकित गुप्ता, सूरज छत्रिया, कलीमती देवनाथ, सहित भाजपा पदाधिकारी जन प्रतिनिधि एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button