दन्तेवाड़ा में हुआ शौर्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

दुर्जन सिंह

बचेली। जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् शहीद हुये जवानों की स्मृति में शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया गया | इस दौरान मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक पुलिस (रि.)श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दन्तेवाड़ा श्री जयंत नाहटा (भा.प्र.से.) के द्वारा माता दन्तेश्वरी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा अमर शहीद जवानों के नामपटल के समक्ष पुष्पसुमन अर्पित कर खिलाडियों से मुखातिब होते हुये लीग का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने खेल को खेल भावना के साथ खेलने, हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा होने तथा हार से निराश न होकर निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश देते हुए सभी खिलडियों को अपनी शुभकामनायें भी दी। इस पूरी प्रतियोगिता के दौरान जिला दन्तेवाड़ा से कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमे जिले के प्रत्येक थाना से स्थानीय 02 टीम, जिला पुलिस, सीएएफ, प्रशासन, केंद्रीय पुलिस बल, पत्रकार, जनप्रतिनिधि की टीमें शिरकत करेंगी । बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 75 हजार रूपये एवं द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये के साथ-साथ बेस्ट बैट्समेन,बेस्ट बॉलर और मेन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया जायेगा। पूरी लीग दिनांक 15 से 25 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल भावना का विकास और पुलिस और पब्लिक के मध्य समन्वय बनाने के साथ-साथ जिले के अन्दरूनी क्षेत्र के खिलाड़ीयों के प्रतिभा को सामने लाने का एक संयुक्त प्रयास है। पूरी लीग के दौरान प्रत्येक दिवस प्रातः 10 बजे से शाम 5:30 बजे के मध्य 03 मैच खेले जायेंगे, जिसका जिले के आम नागरिक भी आनंद उठा सकते है। शुभारंभ के तौर पर आज पहला मैच पुलिस प्रशासन एवं दन्तेवाड़ा प्रेस क्लब के मध्य खेला गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान नगर उप पुलिस अधीक्षक श्री नसरूल्ला सिद्दकी, उप पुलिस अधीक्षक श्री गोविन्द दीवान, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलजीत पाटले, उपपुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र कुम्भकार, रक्षित निरीक्षक- श्री सुशील नौटियाल, थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक विजय पटेल, थाना प्रभारी दन्तेवाड़ा निरीक्षक धनंजय सिन्हा और बड़ी संख्या में खिलाडी/क्रिकेट प्रेमी व आम नागरिक मौजूद रहे।

टूर्नामेंट का प्रथम मैच दंतेवाड़ा ए व मलेवाही बी के मध्य खेला गया जिसमें दंतेवाड़ा ए द्वारा 131 रन का लक्ष्य दिया गया, मलेवाही बी की पूरी टीम 56 रन बनाकर आल आउट हो गयी, इस मैच के मेन ऑफ़ थे मैच सचिन मसीह रहे जिन्होंने 50 रन बनाये व 02 विकेट बनाये | प्रतियोगिता का दूसरा मैच गीदम बी एवं कुआकोंडा बी मेलवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें गीदम की टीम ने 113 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल की, मैच के मेन ऑफ़ थे मैच आशीष रहे जिन्होंने टीम की जीत में 35 रन बनाये व 02 विकेट लिये|
इसके पश्चात आज दिन का अंतिम मैच दंतेवाड़ा ए एवं गीदम बी के मध्य खेला गया जिसमें दंतेवाड़ा ए की टीम ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, इस मैच के मेन ऑफ़ द मैच वेदांत गुप्ता रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिये 04 विकेट हासिल करते हुए जीत में एहम योगदान दिया |




