व्यापार

Stock market-सेंसेक्स 700 अंक गिरकर 81,470 पर कारोबार कर रहा

निफ्टी 250 अंक लुढ़का; ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों में गिरावट


मुंबई

आज शुक्रवार, 25 जुलाई को सेंसेक्स करीब 700 अंक गिरकर 81,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 250 अंक की गिरावट है, ये 24,820 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 में तेजी और 27 में गिरावट है। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर्स 5.3% और 4.2% गिरे हैं। जोमैटो-इंफोसिस समेत 13 शेयर्स भी 2% नीचे हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 में तेजी और 43 में गिरावट है। NSE का निफ्टी बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, मेटल और FMCG में गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

24 जुलाई को FIIs ने 2,134 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे

24 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,133.69 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,617.14 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 28,528.70 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 37,687.38 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 542 अंक गिरकर बंद हुआ था शेयर बाजार

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (24 जुलाई) को सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 82,184 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 158 अंक की गिरावट रही, ये 25,062 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 में तेजी और 25 में गिरावट रही। ट्रेंट, टेक महिंद्रा और बजाजा फिनसर्व के शेयर्स 4% तक गिरे। जोमैटो, टाटा मोटर्स और सनफार्मा 3.5% तक चढ़े।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 में तेजी और 34 में गिरावट रही। NSE के निफ्टी IT इंडेक्स 2.21%, FMCG 1.12% और रियल्टी 1.04% गिरे। मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकों का इंडेक्स 1.2% तक चढ़े।

Related Articles

Back to top button