छत्तीसगढ़

गणेश पंडाल में सुवा नृत्य से पर्व की धार्मिकता और लोक संस्कृति का समन्वय दिखा

महासमुंद। महासमुंद जिले की ग्राम पंचायत अछोला के भाठापारा में नवयुवक गणेश समिति द्वारा भव्य गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई, जो क्षेत्र के लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस आयोजन के तहत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति द्वारा विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए, जिसमें इस बार विशेष तौर पर भोरिंग से राग-रागिनी सुवा जस जगराता मानस परिवार को आमंत्रित किया गया.

गणेश प्रतिमा स्थापना समारोह में सुवा नृत्य मुख्य आकर्षण रहा, जहाँ आमंत्रित प्रसिद्ध मंडली ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी सुवा गीतों के साथ नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे ग्रामवासियों का मन मोह लिया गया.

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती सृष्टि अमर चंद्राकर (जिला पंचायत सदस्य), अध्यक्ष संतोष साहू (सरपंच), उपसरपंच विश्वनाथ धीवर, ग्रामीण अध्यक्ष योगश यादव, महामाया समिति अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू, ग्रामीण सचिव अजय साहू बेनी साहू, मोहन यादव, मिथलेश साहू, सुखचंद साहू, शेखुराम साहू, जोधन साहू, श्यामलाल यादव, देवसिंग यादव, लीलाधर यादव, दाऊसिंग ठाकुर, धनसाय यादव और कई अन्य सामाजिक पदाधिकारी व पंच गण उपस्थित रहे.

सुवा नृत्य आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्सव और समरसता का वातावरण देखने को मिला, जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक कला और सामाजिक एकता का प्रदर्शन हुआ.

सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व

इस समारोह ने ग्राम पंचायत अछोला के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन में उत्साह भरने के साथ ही, क्षेत्रीय लोककलाओं के संरक्षण और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का काम किया. गणेश उत्सव कार्यक्रमों के माध्यम से गांव-समाज की धार्मिक आस्था, भाईचारे और सांस्कृतिक विविधता के रंग स्पष्ट रूप से नजर आए.

Related Articles

Back to top button