छत्तीसगढ़

DJ के सामने नाचते-नाचते बच्चे की मौत, हार्टअटैक की आशंका

छत्तीसगढ़ में बप्पा को विदाई,राउत-नाचा धुन पर थिरके भक्त
रायपुर

छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ। रायपुर में भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए निगम ने छोटी-बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए अलग-अलग तालाब और अस्थायी कुंड तैयार किए गए। वहीं, महादेव घाट में सिर्फ बड़ी मूर्तियों का विसर्जन हुआ।

बलरामपुर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे पर नाचते समय एक नाबालिग बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। डीजे की तेज आवाज में हार्ट अटैक आने की आशंका है। वहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने और बदतमीजी करने का आरोप लगा लोगों ने हंगामा किया। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है। वहीं रायपुर के बुढ़ापारा में राउत नाचा की थीम पर ढोल-मंजीरे और पारंपरिक गीतों की गूंज के बीच गणपति बप्पा को विदाई दी। वहीं भिलाई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। तिरंगे झंडे के साथ देशभक्ति की थीम को जीवंत किया। मनेंद्रगढ़ में गणेश विसर्जन के मौके पर मनेन्द्रगढ़ में गणेश विसर्जन के मौके पर सांप्रदायिक एकता और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम युवक ने गणेश रथ की रस्सी पकड़कर उसे खींचा। साथ ही हिंदू युवकों के साथ डांस भी किया।

Related Articles

Back to top button