विकास की ओर बढ़ता ग्राम पंचायत अछोला


0 सरपंच संतोष साहू के नेतृत्व में सीसी रोड का निर्माण कार्य जारी
0 ग्रामीणों में हर्ष की लहर
0 पंचायती वर्ष के पहले कार्य सीसी रोड का निर्माण
महासमुंद। ग्राम अछोला में सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले वहां सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और आवागमन कई बार बाधित रहता था। इस समस्या को लेकर सरपंच संतोष साहू एवं पंचायत नेतृत्व ने सक्रियता दिखाते हुए इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का प्रयास शुरू किया। उनके नेतृत्व में पंचायत ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर आवश्यक मंजूरी एवं संसाधन जुटाए, जिससे इस पंचायती वर्ष के पहले कार्य के रूप में सीसी रोड निर्माण आरंभ हो सका। इस परियोजना से ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और ग्रामीण जीवन में सुधार होगा।
इस अवसर पर सरपंच संतोष साहू, उपसरपंच विश्वनाथ धीवर व ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पंच, ग्रामीणों ने मिलकर पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर पंचायती वर्ष के पहले कार्य सीसी रोड के कार्य को शुरचारू रूप से चालू किया।