साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक


समय सीमा दर्ज प्रकरणों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की हुई गहन समीक्षा
बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली, एसआईआर डिजिटलाइजेशन, मलेरिया मुक्त अभियान के संबंध में दिए गए विशेष निर्देश
दुर्जन सिंह
बचेली/दंतेवाड़ा। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने सर्वप्रथम साधारण असाधारण राजपत्र में आदेश अधिसूचना इत्यादि के प्रकाशन के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देश के संबंध में कहा कि वर्तमान प्रचलित प्रणाली के स्थान पर समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन ई-गजट के माध्यम से कराया जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर समस्त विभागों एवं मुद्रणालय स्तर पर उप संचालक के लिए भी लॉगिन आईडी का निर्माण किए जाएगें।
जिला स्तर पर सभी विभाग प्रमुख मास्टर एडमिन से प्राप्त लॉगिन आईडी का उपयोग कर आदेश, अधिसूचना, अध्यादेश को तैयार कर जांच करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी अथवा स्वयं को मेकर तथा चेकर नियुक्त किया जाएगा। विभाग प्रमुख, जिला कलेक्टर द्वारा अपने विभाग, कार्यालय स्तर पर समस्त उपयोगकर्ताओं तथा ई-गजट का प्रबंधन करना। मेकर द्वारा अधिसूचना तैयार कर सत्यापन तथा हस्ताक्षर हेतु चेकर को भेजा जाएगा। चेकर द्वारा मेकर आई.डी. से प्राप्त अधिसूचना में किसी प्रकार की कमी या त्रुटि होने पर वापस मेकर को भेजा जाएगा। अधिसूचना सही होने पर हस्ताक्षर कर मुद्रणालय पोर्टल पर भेजा जाएगा। सम्पूर्ण अधिसूचनाओं को तैयार करने की कार्यवाही यूनिकोड में किया जाएगा। जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने षत प्रतिषत डिजिटलाइजेशन के लक्ष्य को पूरा न करने वाले राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आने वाले दो दिवस के अंदर वे इस लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होंने अधिकारियों को डिजिटलाइजेशन में कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले ग्रामों का निरंतर दौरा करने को कहा।
बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के संबंध में बैठक में निर्देश दिया गया कि राज्य के समस्त कार्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवकों की उपस्थिति हेतु आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली प्रारंभ किया जा रहा है। जिले में बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन आहरण किया जावेगा। अतः 01 दिसम्बर 2025 से प्रत्येक कार्यालय में समस्त शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों की बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति लिया जाना सुनिश्चित करेगें। अवकाश पर रहने या अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का विवरण संबंधित कार्यालय के स्थापना शाखा से ऑनलाइन अटेंडेंस पोर्टल में अंकित किए जाने की व्यवस्था की जाएगी और यह जिम्मेदारी विभाग के कार्यालय प्रमुख की होगी।
इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा मलेरिया मुक्त अभियान के संबंध में कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में इस मेगा अभियान को 8 दिसंबर से चलाया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक आवश्यक तैयारी जैसे मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं एएनएम, सहित सभी मैदानी स्तर के स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक पूर्व से ही लिया जा कर अभियान की रूपरेखा तय करें। ताकि सभी कर्मचारी अपने दायित्व का निवर्हन अभियान के प्रथम दिवस से ही करना प्रारंभ करें। इसके अन्तर्गत डोर-टू-डोर सर्वे, खून की जांच, सैंपल लेने की प्रक्रिया, दवाईयों के वितरण, पॉजिटिव और नेगेटिव मरीजों की लगातार निगरानी, के लिए विस्तृत कार्ययोजना मिशन मोड में किया जाना है और इसकी प्रतिदिन रिपोर्टिंग जिला मुख्यालय में दर्ज की जावेगी। इसके अलावा जिले के संस्थागत छात्र आवासीय परिसरों में चिकित्सा दलों की टीम अलग से इस अभियान को पूरी गंभीरता से संचालित करेगी। कलेक्टर ने सचेत किया कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारी जवाबदेह रहेगें।
इसके साथ ही बैठक में धान खरीदी 2025 के तहत रकबा समर्पण, धान कोचियों पर कार्यवाही, मिलर्स पंजीयन, टोकन का फोटो एवं धान खरीदी के समय सभी धान बिक्री करने वाले किसानों का फोटो खींचकर पोर्टल में शत प्रतिशत अपलोड किये जाने, गीदम बारसूर रोड़ मरम्मती कार्य, आत्मसमर्पित नक्सलियों हेतु प्रधान मंत्री आवास निर्माण की प्रगति, अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सहित अन्य समय सीमा के प्रकरणों पर भी कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।




