छत्तीसगढ़

रायपुर में विराट कोहली को देख जब रोने लगी फैन……

होटल पहुंचने पर दिया गुलाब, 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच
रायपुर


रायपुर के निजी होटल में विराट कोहली जब दाखिल हो रहे थे इस दौरान वहां मौजूद फैन कोहली को करीब देखकर रोने लगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें सोमवार को रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं। इस दौरान एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखने भीड़ उमड़ पड़ी। निजी होटल पहुंचने पर विराट कोहली को अपने इतने करीब देखकर एक फैन रोने लगी। उसने कोहली को गुलाब भी दिया।

रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रोहित शर्मा, विराट कोहली और दूसरे स्टार खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी दोपहर स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे से भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए उतरेगी।

वहीं प्रैक्टिस के दौरान आम दर्शकों की एंट्री प्रतिबंधित है, जबकि BCCI के कार्डधारी ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। दोनों टीमों के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। प्रैक्टिस के दौरान इन खिलाड़ियों को रोहित-विराट के सामने गेंद डालने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button