छत्तीसगढ़

किरंदुल परियोजना में सीपीआर और बेसिक लाईफ सपोर्ट पर कार्यशाला

दुरजन सिहं
बचेली/किरंदुल। किरंदुल कॉम्‍प्‍लेक्‍स के रवीन्‍द्र नारायण, अधिशासी निदेशक के कुशल निर्देशन एवं श्रीमती के.एल.नागवेणी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के मार्गदर्शन तथा डा. एम.वी.लाल, मुख्‍य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना चिकित्‍सालय के नेतृत्‍व में बीआईओपी सीनि.सेके.स्‍कूल के सभागार में स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता के अन्‍तर्गत सी.पी.आर. और बेसिक लाइफ सपोर्ट विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में सुयश हास्पिटल, मेडिकल एंड हेल्‍थ केयर इंस्‍टीट्यूट,रायपुर के डाक्‍टरों एवं प्रशिक्षित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को आकस्मिक परिस्थितियों में रोगी का जीवन बचाने के लिए जीवन रक्षक कौशल, आपातकाल में आत्‍मविश्‍वास, परिवार व समाज की सुरक्षा, अस्‍पताल पहुंचने से पूर्व रोगी को सहायता करना इत्‍यादि विषयों पर कृत्रिम मानव पुतला (Artificial Human Mannequin) प्रदर्शित कर ह्दयगति या सांस रूकने जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर और बीएलएस के माध्‍यम से अभ्‍यास करवाया गया।


कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक (प्रशि.व सुरक्षा), ए.के.सिंह,सचिव, एमएमडब्‍ल्‍यू यूनियन, रोशन मिश्रा, उपाध्‍यक्ष, एसकेएमएस, डा. रामकृष्‍ण कुंभकार, संयुक्‍त मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी, एस.के.पांडे, उप महाप्रबंधक (सिविल), डा.मनीषा लाल, संयुक्‍त मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी सहित यूनियन के अन्‍य पदाधिकारी व कर्मचारी भारी संख्‍या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button