‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के बाद महबूब स्टूडियो से हाई सिक्योरिटी के साथ निकले सलमान

बांद्रा में सलमान खान स्पॉट हुए
‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग करने के बाद गुरुवार को सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच महबूब स्टूडियो से निकले। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
बता दें कि सलमान की अपकमिंग फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित है।
4 जुलाई को फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए, कैप्शन में गलवान वैली लिखा था। ‘बैटल ऑफ गलवान’ के पोस्टर में वो बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे थे। पोस्टर में सलमान का चेहरा खून में लथपथ था। वो बड़ी मूंछें के साथ गुस्से में दिख रहे थे। बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ नजर आए।

हाल ही में सलमान खान ISRL (इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग) सीजन 2 को अनवील करने पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे कहा गया कि हर बार सलमान खान ईद के मौके पर फैंस से मिलने बालकनी पर आते थे, लेकिन इस साल वो बात नहीं थी क्योंकि एक्टर बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे खड़े रहकर फैंस से मिले थे।
इस पर सलमान ने कहा था, ये किसी और वजह से नहीं लगवाया गया है, लेकिन हमें सिक्योरिटी के लिए कुछ करना पड़ा, क्योंकि हमें कई बार फैन बालकनी पर सोते मिलते थे। वो लोग चढ़कर बालकनी पर आते थे और सो जाते थे, इसलिए हमें इसे कवर करना पड़ा।